वक्री बुध 2022ः होने वाला है बुध वक्री, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह का वक्री होना एक ऐसी गति मानी जाती है, जिसमें पृथ्वी से देखें जाने पर वह ग्रह पीछे की दिशा में चलता हुआ प्रतीत होता है। सरल शब्दों में कहें, तो यह एक प्रकार छल है। किसी ग्रह की वक्री होने की प्रक्रिया मुख्य रूप से उसकी गति के कारण होती है, इसीलिए जाहिर सी बात है कि उस ग्रह की तीव्रता और चाल अधिक होगी। साथ ही किसी ग्रह के वक्री होने पर उसके प्रभावों और परिणामों में तीव्रता देखी जाती है। आपको बता दें कि 10 मई 2022 को वक्री बुध (Budh Vakri) होने वाला है।

वक्री बुध (Vakri Budh) जातक के संचार कौशल पर सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है। इसी के साथ वक्री बुध के प्रभाव से आपको किसी चीज को समझाने में और अपनी बात को सही तरीके से रखने के लिए काफी अधिक प्रयास करने पड़ते हैं। इसी के साथ वक्री बुध के कारण जातक के रिश्तो में भी कई परेशानियां आती हैं। साथ ही व्यक्ति को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही इसके कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी आ जाता है। व्यक्ति को किसी भी चीज को लेकर असुरक्षा महसूस होने लगती है। आपको बता दें कि अगर आप सट्टा बाजार जैसे शेयर मार्केट आदि में निवेश करते हैं, तो वक्री बुध आपकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव डाल सकता है। चलिए जानते हैं कि 10 मई 2022 को होने वाले वक्री बुध का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा-

वृषभ राशि में वक्री बुध का समय

आपको बता दें कि 10 मई 2022 को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में बुध वक्री होगा। इसके बाद 3 जून 2022 को यह मार्गी हो जाएगा। वक्री बुध के परिणाम आमतौर पर कुंडली में बुध की स्थिति और स्थान पर निर्भर करते हैं।

चलिए जानते हैं कि वक्री बुध का जातक के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

वक्री बुध और मेष राशि (Vakri Budh aur Mesh Rashi)

आपको बता दें कि मेष राशि के दूसरे भाव में वक्री बुध होगा। इसके कारण व्यक्ति की वाणी में सुधार होने की अधिक संभावना है। साथ ही आपके स्वभाव में भी बदलाव आ सकता है। वक्री बुध के कारण आपको आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी प्रकार की गलतफहमी या मतभेदों का सामना भी करना पड़ सकता है।

साथ ही जो व्यक्ति नौकरी पेशा है उन्हें अपने सहकर्मी और पेशेवर मित्रों के साथ को समस्याओं का अनुभव करना पड़ सकता है। वही यह अवधि बैंकर्स और अकाउंटेंट के लिए उत्तम है। इस राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है।

उपाय: आपको अपने रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध बनाने चाहिए और उन्हें किसी तरह का तोहफा देना चाहिए।

 

वक्री बुध और वृषभ राशि (Vakri Budh aur Vrishabh Rashi)

वक्री बुध वृषभ राशि के लिए आर्थिक रूप से काफी अच्छा साबित होने वाला है। आपको बता दें कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध उनके लग्न भाव में वक्री होगा। इसी के साथ आपकी चीजों का विश्लेषण करने की क्षमता में सुधार होगा साथ ही आप अपनी चीजों की गणना और योजना बनाने में अच्छे हो सकते हैं।

जो व्यक्ति आगे की पढ़ाई के लिए योजना बना रहा है उनके लिए यह अवधि अनुकूल होगी। साथ ही आप अपने कौशल से किसी भी परीक्षा को पास कर सकते है। इस दौरान आप अपने दैनिक जीवन में अधिक सक्रिय रहेंगे और कई तरह के काम करना पसंद करेंगे।

उपाय: बुधवार के दिन कन्याओं को हरे वस्त्र और चूड़ियां दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

 

मिथुन राशि (Vakri Budh aur Mithun Rashi)

आपको बता दें कि मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध उनके बारहवें भाव यानी कि वह हानि और यात्रा के भाव में वक्री होगा। साथ ही यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। इस दौरान आपको किसी तरह की छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अनिंद्रा का भी अनुभव करना पड़ सकता है। अतीत की बीमारी दोबारा आपको परेशान कर सकती है इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

वहीं इस दौरान आपके बिजली के उपकरण खराब हो सकते हैं या फट सकते से है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने मोबाइल, टेलीविजन, स्पीकर आदि से सावधान रहें और चार्ज करते समय उनकी विद्युत धारा का ध्यान रखें।

उपायः आपको तांबे के बर्तन में हरी दाल भरकर किसी सुनसान जगह पर दफना देना चाहिए।

 

nakshatravani

all author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.